बलिया में 22 जुलाई को शुरू होगा पौधारोपण अभियान, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश

On

Ballia News: बलिया में 22 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्र देव सभागार में हुई.

Ballia News: बलिया में 22 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्र देव सभागार में हुई. जहां सभी सदस्यों द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया.

बैठक में अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए पौधे लगाना और उनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जरूरत बन गयी है. इसलिए 22 जुलाई को जिप के सभी सदस्य भी महाभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराकर इस पुनि लाएट कार्य का हिस्सा बनें। उन्होंने वन विभाग एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि जहां भी वृक्षारोपण किया जाना है वहां पौधे समय पर पहुंचें।

यह भी पढ़े - रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अपनी धरती को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी को इस महायज्ञ में आहुति देनी होगी। आइए हम सब संकल्प लें कि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे। पौधे लगाने और उन्हें जीवित रखने का पूरा ख्याल रखेंगे। पानी का दोहन रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने भी सरकार के इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया. 

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के अलावा अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल सिंह कुशवाहा, इंजीनियर राकेश राय, वित्तीय सलाहकार हिमांचल यादव, अधिशाषी अधिकारी शाहबाज खान, कर अधिकारी सुनील यादव, राजीव सिंह, अनिल यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts