- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 22 जुलाई को शुरू होगा पौधारोपण अभियान, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में दिये गये आवश्यक निर्द...
बलिया में 22 जुलाई को शुरू होगा पौधारोपण अभियान, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश
Ballia News: बलिया में 22 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्र देव सभागार में हुई.
Ballia News: बलिया में 22 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्र देव सभागार में हुई. जहां सभी सदस्यों द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया.
वहीं बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अपनी धरती को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी को इस महायज्ञ में आहुति देनी होगी। आइए हम सब संकल्प लें कि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे। पौधे लगाने और उन्हें जीवित रखने का पूरा ख्याल रखेंगे। पानी का दोहन रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने भी सरकार के इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया.
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के अलावा अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल सिंह कुशवाहा, इंजीनियर राकेश राय, वित्तीय सलाहकार हिमांचल यादव, अधिशाषी अधिकारी शाहबाज खान, कर अधिकारी सुनील यादव, राजीव सिंह, अनिल यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।