बलिया : राजकीय पालीटेक्निक इब्राहिमाबाद का सच देखने पहुंचे अफसर

बैरिया, बलिया : राजकीय पालीटेक्निक इब्राहिमाबाद का संज्ञान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लिया है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज व जिला सांख्यिकी अधिकारी विजय शंकर राजकीय पालीटेक्निक इब्राहिमाबाद का जायजा लेने पहुंचे। सूचना पर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस जल निगम आजमगढ़ के परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार व अवर अभियंता अविलाश पाण्डेय भी पहुंच गये।

सीडीओ ने परियोजना प्रवन्धक से पूछा कि अभी तक मिट्टी भराई क्यों नही हुई ? कमेटी बनाई गई थी कि शासन को रिपोर्ट भेजा जाय, ऐसे में रिपोर्ट भेजने में बिलम्ब क्यों हुआ ? वहीं, सीडीओ ने काम बंद होने पर कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी जताई। परियोजना प्रबन्धक विवेक कुमार ने बताया कि दो करोड़ 42 लाख रुपये बाकी है। धन मिलने के तीन माह के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। एक करोड़ 72 लाख रुपये जीएसटी का व 70 लाख रुपये मिट्टी भराई का शासन से मिलना है।मिलने के 90 दिनों के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई : दरोगा लाइनहाजिर, दो हेड कांस्टेबल और एक सिपाही सस्पेंड

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software