बलिया में दहेज हत्यारों के घर नोटिस चस्पा : जनवरी माह में विवाहिता ने लगाई थी फांसी, परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप

On

बलिया जिले की मनियार पुलिस द्वारा इलासगढ़ गांव में फरार दहेज हत्या के आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है.

बलिया जिले की मनियार पुलिस द्वारा इलासगढ़ गांव में फरार दहेज हत्या के आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों ने पूरे गांव में अनाउंसमेंट किया। दहेज हत्यारों विमला देवी, मुन्ना सहनी और जयराम सहनी के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।

उनके घर पर सीजेएम बलिया कोर्ट ने धारा 82 के तहत कार्रवाई की। कोर्ट ने एक अधिसूचना पोस्ट कर चेतावनी दी कि आरोपी को अदालत में पेश होना चाहिए अन्यथा अदालत के आदेश संख्या 83 की कार्रवाई के अनुसार उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े - बलिया के चर्चित चौराहा पर एडीजी का छापा, हिरासत में लिए गये तीन पुलिसकर्मियों समेत कई लोग

जनवरी में विवाहिता ने अज्ञात कारण से खुदकुशी कर ली थी।

उन्हें बता दें कि नवविवाहित उर्मिला देवी की जनवरी 2023 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह कमरे में मृत पाई गई थी, उसकी लाश एक गमले से लटकी हुई थी। ससुराल वालों ने आत्महत्या करने की बात कही। इस मामले में विवाहिता के मायके पक्ष की ओर से उसके सास-ससुर, पति व अन्य लोगों पर दहेज के बदले में विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.

आज की मुनादी व अधिसूचना चस्पा करने के दौरान मनियार थाने के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, आरक्षक व महिला आरक्षक मौजूद रहे.

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

Popular Posts