दुल्हन की तरह सजकर बलिया से दिल्ली के लिए रवाना हुई नई ट्रेन

वाराणसी : यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार का शुभारम्भ 30 जनवरी की शाम बलिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने गाड़ी सं. 12581 नई दिल्ली-बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) से यात्रा आरम्भ कर इस ट्रेन के बलिया रेलवे स्टेशन तक विस्तार का औपचारिक शुभारम्भ किया। 

IMG-20240130-WA0012

यह भी पढ़े - बलिया SP का चला हंटर, तीन महिला आरक्षी समेत एक ही थाने के 6 सिपाही सस्पेंड

समारोह में सांसद ने बनारस-नई दिल्ली-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन तक यात्रा विस्तार देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा कि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है, जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिये बहुत उपयोगी है। बताया कि बलिया क्षेत्र के निवासी लगातार बलिया से नई दिल्ली के लिए अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखकर बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने का प्रस्ताव रखा।

Indian railway

यात्रियों की मांग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार मिल गया है। इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों, कामगारों, किसानों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी मोटे आनाज निर्यात के लिए अवश्य लगाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है, हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और अपना उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

समय सारिणी

अब से बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 जनवरी, 2024 से सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं बुधवार को विस्तारित मार्ग बलिया से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 20.33 बजे, औड़िहार से 21.17 बजे, वाराणसी से 22.30 बजे, बनारस से 23.10 बजे छूटकर पूर्ववत समय पर निर्धारित ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुये नई दिल्ली 09.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 12582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस 30 जनवरी, 2024 से सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं सोमवार को नई दिल्ली से 22.50 बजे प्रस्थान कर पूर्ववत ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुये बनारस से 10.30 बजे, वाराणसी से 10.45 बजे, औड़िहार से 11.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.15 बजे छूटकर बलिया 13.35 बजे पहुंचेगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया सभी का स्वागत

सभी का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि मैं बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह का हार्दिक धन्यवाद देता हूं। उन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बलिया रेलवे स्टेशन पर बनारस-नई दिल्ली-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा बलिया तक विस्तारित गाड़ी सं 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली -बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) 01 जून, 2024 से बलिया-नई दिल्ली के मध्य परिवर्तित गाड़ी संख्या 22581/22582 से संचालित होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया सुयश द्विवेदी सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक, स्टेशन के कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software