बलिया में IRCS का राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण जन जागरुकता अभियान, छात्राओं को दिये यह सुझाव

Ballia News : जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देश व सीएमओ के आदेशानुसार मंगलवार को गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन जागरुकता व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया।

मच्छर व संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई, मच्छर दानी के प्रयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, जल जमाव न होने देने, समय से जांच इलाज कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया। हाथ धोने, पानी उबाल कर पीने, बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन न करने का सुझाव दिया गया। रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सोसायटी द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़े - Chhath Puja 2024: सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ की तैयारी शुरू, लौटने लगे परदेसी 

रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा सभी 256 छात्राओं को स्वच्छता कीट, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। अध्यक्षता संरक्षक सदस्य रेडक्रास सरदार सुरेन्द्र सिंह तथा संचालन डॉ दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, डॉ मनीषा मिश्रा, श्रीमती अंजू गोयल, श्रीमती रुबी चौधरी, कुमारी शिवांगी मिश्रा, डॉ सुशील श्रीवास्तव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software