भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बलिया में इस तरह मनाया 24वां स्थापना दिवस

On

सिकंदरपुर, बलिया: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस पर स्थानीय तहसील इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीएचसी सिकंदरपुर व न्यू दीपलोक हॉस्पिटल के दर्जनों मरीजों को फल वितरित किये।

सिकंदरपुर, बलिया: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस पर स्थानीय तहसील इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीएचसी सिकंदरपुर व न्यू दीपलोक हॉस्पिटल के दर्जनों मरीजों को फल वितरित किये। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने बताया कि स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए 15 जुलाई से 22 जुलाई तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाना है. जिसकी शुरुआत मरीजों के बीच फल वितरण कर की गयी है.

वहीं तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि एक पत्रकार को सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को उचित मंच देने के साथ-साथ जनहित के कार्य भी पूरी निष्ठा से करना होता है। उसी कड़ी में संस्था द्वारा उक्त कार्य किया गया। बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सेवा, समर्पण और जागरूकता से संबंधित कार्य किये जायेंगे. इस मौके पर धीरज मिश्रा, निकेश राय, अंगद कुमार, अतुल राय, संजीव सिंह, दिलीप सिंह, गोपाल प्रसाद, गौहर खान, आसिफ खान आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़े - जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts