नगर निकाय चुनाव : भाजपा ने बलिया से संत कुमार और रसड़ा से वशिष्ठ नारायण सोनी को टिकट दिया है

On

बलिया। बीजेपी ने दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए नगर निगम के प्रत्याशियों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

बलिया। बीजेपी ने दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए नगर निगम के प्रत्याशियों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बलिया नगर पालिका के लिए भाजपा ने युवा व्यवसायी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल पर भरोसा जताया है. जबकि रसड़ा नगर पालिका के लिए वशिष्ठ नारायण सोनी पर दांव लगाया गया है। बता दें कि लगातार 25 साल से कभी उनकी पत्नी तो कभी खुद वशिष्ठ नारायण सोनी के हाथों में नगर पालिका की बागडोर रही है.

यह भी पढ़े - वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान

बलिया नगर पालिका से भाजपा के संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के प्रत्याशी बनने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है क्योंकि चुनावी जंग में सपा से पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, भाजपा से मिठाई लाल, बसपा से निशिद श्रीवास्तव निशु और पूर्व प्रत्याशी निर्दल से मैदान में हैं. सभापति संजय उपाध्याय के बीच तकरार की आशंका है। वैसे अभी तक निशिद श्रीवास्तव निशु का ही पर्चा दाखिल हुआ है, बाकी सोमवार को पर्चा दाखिल करेंगे.

वहीं जिले की नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है, नगरा से अभी तक किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित बेलथरारोड सीट से रेणु गुप्ता, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सिकंदपुर सीट से सावित्री देवी, महिला वर्ग के लिए आरक्षित बैरिया सीट से शांति देवी को टिकट दिया गया है.

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट रतसाद कलां से विजय गुप्ता, अनारक्षित सीट सहतवार से अजय कुमार सिंह, अनारक्षित सीट चितबड़गांव से अमरजीत सिंह और अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित सीट मनियार से बुचिया गौर को प्रत्याशी बनाया गया है. . साथ ही अभिज्ञान तिवारी को अनारक्षित सीट रेवती और रेणु सिंह को अनारक्षित सीट बांसडीह से प्रत्याशी बनाया गया है.

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

Popular Posts