देशभक्ति के रंग में रंगा मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती, हर्षोल्लास मनाया गया Republic Day 

Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में 75वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। ध्वजारोहण बतौर मुख्य अतिथि Logic Systems बलिया के डायरेक्टर सुदेश उपाध्याय ने किया। इसके साथ ही बच्चों ने मार्च पास्ट परेड, राष्ट्रगान, देश-भक्ति गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को पूरी तरह देशभक्ति रंग में रंग दिया।

 
IMG-20240126-WA0054
 
प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुए देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया। कहा कि देश की आजादी में बलिदान देने वालों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए भारतीय गणतंत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही।
 
IMG-20240126-WA0053
 
इसके बाद सभी को संविधान के प्रति शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के अलावा अध्यापक रंजीत तिवारी, नागेन्द्र चौबे, अविनाश पांडे, शिवनाथ पांडे, प्रवीण सिंह, त्रिलोचन, गीता सिंह, स्मिता, मनीषा, वंदना त्रिपाठी, राजीव पाल, प्रशांत यादव, अनुराधा, जे. ठाकुर, बसंत इत्यादि मौजूद रहे। 
 
IMG-20240126-WA0050
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software