बलिया के इन परिषदीय स्कूलों का लखनऊ की टीम ने किया औचक निरीक्षण, पढ़ें पूरी जांच रिपोर्ट

On

Ballia News : जीवेन्द्र सिंह ऐरी, वरिष्ठ विशेषज्ञ अधिष्ठान (समग्र शिक्षा) लखनऊ की अध्यक्षता में उनकी टीम ने गुरुवार को ऐसे विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिनका लम्बे अंतराल से निरीक्षण नहीं किया गया था। इस दौरान न सिर्फ दो शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले, बल्कि कम्पोजिट ग्राण्ट के उपभोग एवं उसके अभिलेखीकरण में भी तमाम कमियां पायी गयी। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यन्त न्यून थी। शिक्षक डायरी एवं संदर्शिका का प्रयोग न के बराबर मिला। 

wa

यह भी पढ़े - Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

टीम ने शिक्षा क्षेत्र बैरिया के पीएम श्री में चयनित प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर नं. एक, उच्च प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, कम्पोजिट विद्यालय चकिया, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बैरिया एवं ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलहरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दौरान प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर नं. एक पर शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया। प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सबलपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय चकिया में कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों एवं कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के उपभोग एवं उसके अभिलेखीकरण में तमाम कमियां पायी गयी। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यन्त न्यून थी। शिक्षक डायरी एवं संदर्शिका का प्रयोग होता हुआ नहीं पाया गया। 

img-20230818-wa0031

कम्पोजिट विद्यालय चकिया पर दो अध्यापक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, जिन पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई होगी। वही, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बैरिया में 100 नामांकन के सापेक्ष 62 बच्चियां उपस्थित मिली। छात्राओं का अधिगम स्तर अच्छा मिला, परन्तु विद्यालय के लिये अद्यतन कम्प्यूटर क्रय नहीं हो पाया है। कम्प्यूटर शीघ्र आपूर्ति के लिए टीम ने जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अवस्थापना विकास के लिये भी निर्देश दिये गये।

img-20230818-wa0030

निरीक्षण के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के मीटिंग हाल में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी आदि की बैठक ली गई। इसमें निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कायाकल्प, डीबीटी, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन, दिव्यांग छात्रों को आवश्यक सुविधायें देने एवं उनके प्रति संवेदीकरण के साथ ही समस्त जिला समन्वयकों को क्षेत्र भम्रण कर सुधारात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया गया। पूरे विभाग को एकजुटता एवं टीम भावना के साथ मिलकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। बैठक की समाप्ति के उपरान्त जनपद को निपुण बनाने की शपथ दिलाई गई।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव