लखनऊ में हुए कार्यक्रम का बलिया डीएम सभागार में दिखाया गया सजीव प्रसारण, बिना संकोच निवेश करें उद्यमी : डीएम

बलिया : जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। यहां पर लखनऊ में आयोजित जीबीसी 4.0 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित जनप्रतिनिधियों एवं उद्यमियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के 36 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद में 42 निवेशकों का कुल निवेश 1632.73 करोड़ रुपये का है, जिससे 1948 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम में शामिल जनपद के उद्यमियों ने जनपद में उद्यम स्थापित करने को लेकर अपनी बात रखी।

476 करोड़ का सबसे बड़ा निवेश 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए बड़ा दिन है। पिछले वर्ष के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 95 एम‌ओयू हुए थे। उसके बाद से निवेशकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण विभिन्न बैठकों जैसे व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक, जमीन से संबंधित मामलों के संबंध में किसानों से वार्ता के माध्यम से कराया गया है। उसके फलस्वरुप यह जीबीसी सम्पन्न हुई है। कहा कि निवेशकों में सबसे बड़ा निवेश ए.म.पी. एनर्जी इंडिया का है, जो 476 करोड़ रुपये का है।

यह भी पढ़े - Ballia News : तहरीर बदलवाने की सूचना पर थाने पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह

बलिया में उद्यमियों को निवेश करने का अनुकूल माहौल

प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी उद्यमियों को निवेश करने का अनुकूल माहौल है। वे बिना किसी संकोच के निवेश करें। उद्यमियों, व्यापारियों की किसी भी समस्या का निस्तारण कराना शासन प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जनपद से सटा हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है। इसके माध्यम से उद्यमियों को अच्छी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। कहा कि बलिया विकास के मार्ग पर अग्रसर हों, ऐसी हमारी मंशा है।‌ इसके लिए उन्होंने उद्यमियों को जनपद में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। 

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग मायाराम सरोज सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और जनपद के उद्यमी मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software