बलिया : स्टीमर से छलांग लगाकर गंगा नदी के बीच में स्नान करना युवकों को पड़ा भारी

बलिया : स्टीमर से छलांग लगाकर गंगा नदी के बीच में स्नान करना युवकों को भारी पड़ गया। हालांकि दो युवकों को नाविकों ने बचा लिया, लेकिन एक गंगा की लहरों में खो गया। इसकी सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरयां गांव निवासी पवन यादव (16) पुत्र खरताली यादव सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने दोस्त मोहित कुमार और यश कुमार के साथ बक्सर के रामरेखा घाट से उजियार घाट आने के लिए स्टीमर पर सवार हुआ।

स्टीमर गंगा नदी की बीच धारा में पहुंची, तभी तीनों ने एक साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए छलांग लगा दिया। तीनों युवक डूबने लगे तो नाविक बचाने के लिए दौड़ पड़े। नाविकों ने मोहित कुमार और यश कुमार को बचा लिया। लेकिन पवन यादव गंगा की लहरों में समा गया। इसकी जानकारी जैसे गांव पहुंची, गांव के लोग दर्जनों की संख्या में गंगा तट पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और गंगा नदी में पवन को ढूंढने लगे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टीमर से कूद कर गंगा स्नान करने वाले लड़कों की संख्या दर्जनों में है।

यह भी पढ़े - बलिया : ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल पर 'घूस' मांगने का आरोप, होगी जांच

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software