- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- JE patient found in Ballia: जापानी इंसेफेलाइटिस मरीज के गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लिए 20 स...
JE patient found in Ballia: जापानी इंसेफेलाइटिस मरीज के गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लिए 20 सैंपल
JE patient found in Ballia : बैरिया तहसील क्षेत्र के आलम राय के टोले में पहला जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का मरीज मिला है.
JE patient found in Ballia : बैरिया तहसील क्षेत्र के आलम राय के टोले में पहला जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का मरीज मिला है. इसकी सूचना मिलते ही सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा और पीएचसी कोटवा प्रभारी डॉ. आरबी सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने पूरी ग्राम पंचायत का सर्वे कर परिवार के अलावा 20 लोगों के ब्लड सैंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट आज (गुरुवार) मिलेगी.
गोपालपुर ग्राम पंचायत के आलम राय के टोला निवासी 24 वर्षीय युवक 28 अप्रैल को दिल्ली से गांव आया था. 5 मई को घर में मुंडन संस्कार था। 10 मई को विशाल के शरीर पर अचानक लाल चकत्ते, खुजली के साथ-साथ बुखार हो गया। स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां राहत न मिलने पर परिजन बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। वहां तीन जुलाई को जांच रिपोर्ट में युवक में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पाया गया।
डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि यह बीमारी सूअर और गंदगी से होती है। यह इस सीजन का पहला मरीज है। इसका टीका एक से 15 साल की उम्र में नौ-नौ महीने पर दिया जाता है। ऐसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में अभियान चल रहा है। युवक के परिवार और ग्रामीणों से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। टीम में लैब टेक्नीशियन उपेन्द्र प्रसाद, विशाल कश्यप, एएनएम कविता निगम, आरती देवी, सीमा वर्मा, संचारी रोग नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह, डॉ. गणेशजी यादव शामिल थे।