- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- IRCS बलिया ने पोंछे 24 पीड़ितों के आंसू, अधिकारी से लेकर ग्रामीण तक ने की सराहना देखे वीडियो।
IRCS बलिया ने पोंछे 24 पीड़ितों के आंसू, अधिकारी से लेकर ग्रामीण तक ने की सराहना देखे वीडियो।
बैरिया, बलिया समाचार : अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गोपाल नगर मल्लाह बस्ती के 24 अग्निपीड़ितों के बीच अग्निपीड़ितों के जले चंगाई के लिए राहत सामग्री का वितरण किया.
बैरिया, बलिया समाचार : अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गोपाल नगर मल्लाह बस्ती के 24 अग्निपीड़ितों के बीच अग्निपीड़ितों के जले चंगाई के लिए राहत सामग्री का वितरण किया. इसमें 24 सेट किचन सेट (खाना पकाने और खाने के लिए सभी बर्तन), 24 बड़े तिरपाल, धोती, कपड़े, हाइजीनिक किट आदि वितरित किए गए।
IRCS बलिया ने पोछे 24 पीड़ितों के आंसू, अफसर से ग्रामीण तक ने की सराहना Video #ballia pic.twitter.com/bYqnjLrYJZ
— Ballia Tak बलिया तक (@TakBallia) June 11, 2023
गौरतलब हो कि गोपाल नगर की सहनी बस्ती में पिछले दिनों शार्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें 24 परिवारों की आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखा सामान, मोटरसाइकिल, साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी बलिया से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों की सूची अल्प समय में उपलब्ध करायी, ताकि पीड़ितों तक समय पर राहत सामग्री पहुंच सके. रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति अपनी चिंता किये बिना परोपकार का कार्य करता है, वही सही मायने में मनुष्य है।
आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह ने लोगों को योजना के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रेडक्रॉस सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की। इस पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, नितेश पाठक (सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी), मंटू, अवधेश कुमार शर्मा, राजू यादव लेखपाल, अर्जुन यादव प्रधान प्रतिनिधि, किरण देवी प्रधान, जितेंद्र मिश्रा, अमरजीत सहनी, सरल शाह, पिंटू आदि मौजूद रहे. अवसर। हैं।