आईआरसीएस और एनवाईके बलिया ने कैच द रेन थीम पर लोगों को जागरूक किया

बलिया न्यूज़ : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया (आईआरसीएस बलिया) और नेहरू युवा केंद्र बलिया (एनवाईके बलिया) के संयुक्त तत्वावधान में नमामि गंगे योजना के तहत कैच द रेन परियोजना के तहत विकासखंड हनुमानगंज की ग्राम पंचायत, ठाकुर जी मंदिर व ब्रम्हैं गांव जीरा बस्ती स्थित पंचायत में स्थित ब्राह्मण मंदिर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

बलिया न्यूज़ : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया (आईआरसीएस बलिया) और नेहरू युवा केंद्र बलिया (एनवाईके बलिया) के संयुक्त तत्वावधान में नमामि गंगे योजना के तहत कैच द रेन परियोजना के तहत विकासखंड हनुमानगंज की ग्राम पंचायत, ठाकुर जी मंदिर व ब्रम्हैं गांव जीरा बस्ती स्थित पंचायत में स्थित ब्राह्मण मंदिर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

योग गुरु यश पांडेय ने न सिर्फ सभी को योग कराया, बल्कि योग के फायदे भी बताए। इस दौरान कैच द रेन योजना के तहत जल के दुरूपयोग एवं जल संरक्षण पर विस्तृत चर्चा के साथ शपथ दिलाई गई। रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं समाज कार्य विभाग के छात्र गौरव राय ने लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता से जुड़े बिंदुओं से अवगत कराया.

यह भी पढ़े - दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बलिया ने उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी बलिया से प्रदीप कुमार गुप्ता, सोनी यादव, तेजस्वी सिंह, खुशबू तिवारी, अमन गुप्ता, विशाल यादव, निलासिवम व नीरज व समाज सेवा विभाग जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय मौजूद रहे.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software