Indian Railway : बलिया में ट्रेन यात्रियों को आरपीएफ ने पिलाया पानी

बलिया : भीषण गर्मी से बेहाल ट्रेन यात्रियों की मदद को रेलवे सुरक्षा बल ने हाथ बढ़ा दिए हैं। बुधवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर प्यासे ट्रेन यात्रियों को आरपीएफ ने पानी पिलाया। साथ ही आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को पानी पहुंचाया। आरपीएफ की इस पहल को यात्रियों ने काफी सराहा और धन्यवाद दिया। 

आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह के नेतृत्व में बुधवार को भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर पानी का स्टाल लगाया गया। खुद आरपीएफ के जवान पानी यात्रियों को पानी पिला रहे थे,वही कुछ जवान जो यात्री किसी कारण वश ट्रेन में बैठे रहे उन्हें भी पानी लेकर ट्रेन में पहुंचे और यात्रियों को पानी पिलाया।

यह भी पढ़े - तांत्रिक के घर 25 लाख कैश संग बोरे में मिली करोड़ों की ज्वेलरी

वही यात्रियों के पास रही बोतलो में भी पानी भरकर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी पिलाना पुनीत कार्य है। प्यास से परेशान यात्रियों को ट्रेन में पेयजल मिल सके, इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्यास से व्याकुल यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान आरपीएफ की जवानों की मदद से पवन एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में पानी पहुंचाया गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software