बलिया में मोहर्रम के मद्देनजर आईजी ने किया शहर का भ्रमण, मातहतों को दिये निर्देश

On

सिकंदरपुर, बलिया: आईजी रेंज वाराणसी अखिलेश कुमार ने सोमवार को 19 जुलाई से शुरू होने वाले मातमी त्योहार मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

सिकंदरपुर, बलिया: आईजी रेंज वाराणसी अखिलेश कुमार ने सोमवार को 19 जुलाई से शुरू होने वाले मातमी त्योहार मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। दोपहर करीब तीन बजे पुलिस चौकी सिकंदरपुर पहुंचे और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान मोहर्रम के सदर से निकलने वाले जुलूसों के बारे में जानकारी ली। कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द व सद्भाव का प्रतीक है। सभी को मिलकर त्योहार मनाना चाहिए।

यहां गंगा-जमुनी तहजीब पर दाग लगाने वाला कोई काम नहीं होना चाहिए। लोगों से अपील की कि वे इस त्योहार को उसी तरह मनाएं जैसे पहले शांतिपूर्वक त्योहार मनाते आए हैं ताकि इत्र और गुलाब के शहर की खुशबू बरकरार रहे। इस दौरान मुहर्रम जुलूस निकालने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई नई परंपरा स्थापित न हो. पूर्व से चली आ रही व्यवस्था एवं रूट के अनुसार ही मुहर्रम का जुलूस निकाला जाये.

यह भी पढ़े - बलिया में हुआ 40.40 लाख पौधों का रोपण

इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। इसके बाद आईजी ने कस्बे का भ्रमण कर लोगों से बातचीत की। कुछ ताजियादारों से भी मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, आकाश तिवारी, प्रयाग चौहान, फैजी अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुमताज अहमद, मोजमिल भाई, एनुलहक आदि थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts