इंसानियत जिन्दा है : प्रकृति की दोहरी मार से तड़पते परिवार के घर 'राहत' बनकर पहुंचा बलिया का 'मित्र सहायता परिवार'

On

सिकन्दरपुर, बलिया : सिकन्दरपुर क्षेत्र की समाजसेवी संस्था 'मित्र सहायता परिवार' ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए अगलगी व एक्सीडेंट से पीड़ित परिवार को एक लाख 52 हजार की नगद राशि सौंपी। मित्र सहायता परिवार द्वारा की गई इस नि:स्वार्थ मदद की चहुंओर सराहना हो रही है।

मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कड़सर निवासी पन्नालाल वर्मा के घर 26 अगस्त को गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई थी। अगलगी की घटना से पन्नालाल वर्मा की घर गृहस्थी पूरी तरह तबाह हो गयी थी। यही नहीं, घटना में परिवार के सभी सदस्य भी झुलस गये थे। इसी बीच नियति की ऐसी मार पड़ी कि पन्नालाल वर्मा के बड़े लड़के का एक्सीडेंट हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े - बलिया : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर नहीं थम रही शराब तस्करी

प्रकृति की दोहरी मार से पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से टूट गया है। इस बात की जानकारी मित्र सहायता परिवार को हुई तो हाथ आगे बढ़ाया। अध्यक्ष बड़े लाल यादव ने अभियान चलाकर मदद राशि जुटाई। इसके उपरांत मित्र सहायता परिवार ने पीड़ित परिवार के घर व हास्पिटल पहुंचकर एक लाख 52 हजार की सहायता राशि सौंपा। इस दौरान मित्र सहायता परिवार के सचिव अखिलेश कुमार मौर्य, सलाहकार रितेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ सदस्य मुकेश पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts