बलिया में दिखी बेसिक शिक्षा की ऊंचाई: सीएम योगी के सवाल पर बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, पीठ थपथपाकर बोले- बहुत बढ़िया

बलिया समाचार: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पावन धरती पर पहुंचे उत्तर प्रदेश (उत्तरप्रदेश) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने परिषदीय स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की।

बलिया समाचार: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पावन धरती पर पहुंचे उत्तर प्रदेश (उत्तरप्रदेश) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने परिषदीय स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की। बच्चों से बात करते हुए सीएम ने कुछ सवाल भी पूछे. सीएम को अपने बीच पाकर उत्साहित बच्चों ने मुस्कुराते हुए उनके सवालों का जवाब दिया। सीएम ने बच्चों के आत्मविश्वास को थपथपाने के साथ ही उन्हें टॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया.

सीएम योगी ने जिले के सुदूर इलाके में स्थित मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दलजीत टोला में स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया. सीएम ने स्कूल के बच्चों से बात की. सीएम ने कुछ बच्चों और कुछ बच्चों से कविताएं सुनीं. वहीं, सीएम ने कुछ बच्चों से किताब पढ़वाई. परिषदीय बच्चों का शैक्षिक स्तर देखकर सीएम योगी बेहद खुश हुए। सीएम ने बच्चों की तारीफ करने के साथ ही उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की.

यह भी पढ़े - RAA के तहत साइंस क्विज प्रतियोगिता : बेलहरी ब्लाक में चमकें ये सितारे ; देखें टॉप-10 मेधावियों की सूची

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और शिक्षकों को बधाई दी। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, एसआरसी संतोष चंद्र तिवारी, आशुतोष सिंह तोमर , एआरपी डॉ. शशिभूषण मिश्र आदि मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software