बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 'वो', जिला पंचायत सदस्य की तलाश तेज!

बैरिया, बलिया। जिले के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम दिलाने और गाड़ी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले तीसरे आरोपी अवनीश पांडे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

बैरिया, बलिया। जिले के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम दिलाने और गाड़ी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले तीसरे आरोपी अवनीश पांडे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आपको बता दें कि जिला पंचायत वार्ड नंबर 3 के सदस्य सुधीर यादव ने अपने बेटे के नाम पर रुद्रा ट्रेडर्स के नाम से फर्जी कंपनी खोली और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की उगाही की, जब भुवाल छपरा के रहने वाले ब्रिजेश यादव ने 22 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े - Transfer list of Ballia Police : एसपी ने 25 पुलिसकर्मियों को किया स्थानांतरित

आरोप था कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर तीन के सुधीर यादव पुत्र शिव कुमार यादव (निवासी भगवानपुर), राकेश पांडे, अवनीश पांडे (निवासी दोकटी) और पुरूषोत्तम सिंह (निवासी वाजिदपुर) ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपित सुधीर यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गयी हैं. लगातार छापेमारी चल रही है. उम्मीद है कि वह भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।'

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software