पुलिस के लिए चुनौती बना हैंडिल, जानिए पूरा मामला

बलिया : पकड़ी थाना के लॉकअप से चकमा देकर फरार हुए बंदी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।हालांकि पुलिस बंदी की तलाश में इधर-उधर हाथपांव मार रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग न लग पाना पुलिस की नाकामियां बयां कर रहा है। जैसे जैसे समय बीत रहा है, पुलिस की सांसे फूल रही हैं। पुलिस ने अभियुक्त राजकुमार चौहान उर्फ हैण्डिल पुत्र सुभाष चौहान (निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना बांसडीह कोतवाली, बलिया) व मौजूद होमगार्ड रामजी यादव पुत्र स्व. धूपनारायण यादव (निवासी : पकड़ी, थाना पकड़ी, बलिया) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन बंदी का पकड़ से दूर होना चर्चा में है। 

बुधवार की रात पुलिस ने गश्त के दौरान उकछी नहर के पास से दो संदिग्ध युवकों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर निवासी राजकुमार चौहान एवं बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकपुर निवासी पंकज यादव शामिल थे। 22 फरवरी (गुरुवार) की सुबह राजकुमार लघुशंका करने के इरादे से बाहर गया और हाथ धोने के बहाने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड रामजी यादव को चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश के फरार होते ही पुलिस ने चारों तरफ घेरा बंदी की, लेकिन 72 घंटे बाद भी पकड़ में नहीं सका है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुटी है। इस बावत पकड़ी एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि फरार बंदी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े - 68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता : बलिया के बच्चों ने योगासन में आजमगढ़ मण्डल को किया और मजबूत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software