- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में बिखरा ग्रापए: निवर्तमान अध्यक्ष समेत दर्जनों पत्रकारों ने दिया इस्तीफा, बनाया नया संगठन
बलिया में बिखरा ग्रापए: निवर्तमान अध्यक्ष समेत दर्जनों पत्रकारों ने दिया इस्तीफा, बनाया नया संगठन
Ballia News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया इकाई में बड़ी टूट हो गई है। यहां संगठन पूरी तरह से बिखर गया है.
Ballia News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया इकाई में बड़ी टूट हो गई है। यहां संगठन पूरी तरह से बिखर गया है. इस संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष शशिकांत मिश्र के साथ ही जिले के सभी तहसीलों से दर्जनों वरिष्ठ एवं कर्मठ पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही रविवार को शशिकांत मिश्र की अध्यक्षता में भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन करते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बृजेंद्र नाथ सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इस मौके पर दिग्विजय सिंह, केके पाठक, शशिकांत ओझा, नागेंद्र कुमार तिवारी, नरेंद्र मिश्र, अजय कुमार तिवारी, रामजी यादव, नवीन कुमार सिंह, रामप्रताप तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, मनीष गुप्ता, इमरान खान, रजनीश श्रीवास्तव, सुनील बर्मा ,विश्वंभर प्रसाद गुप्ता,अवधेश कुमार पांडे आदि मौजूद रहे। संचालन पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु ने किया।