खपड़िया बाबा की पुण्यतिथि पर रूद्रमहायज्ञ के पांचवें दिन हुई भव्य महाआरती

बैरिया, बलिया : पूज्य स्वामी श्री मुनिश्वरानन्द खपड़िया बाबा की 39 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रूद्रमहायज्ञ के पांचवे दिन मंगलवार को उनके समाधि पर 2:10 मिनट पर भब्य महाआरती उनके कृपापात्र शिष्य स्वामी हरिहरा नन्द जी महाराज द्वारा सम्पन्न हुआ। महाआरती में यज्ञ के दर्जनों आचार्य व विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा कर आरती किया। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में महिला-पुरुष भक्तगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि खपड़िया बाबा की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष के भांति निर्धारित समय पर समाधि पर नयी चादर चढ़ाकर और भब्य फूल माला से सजाकर स्वामी हरिहरा नन्द जी के करकमलो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ भब्य पूजन अर्चन कराया गया। तपश्चात विशाल महाआरती स्वामी जी ने की। महाआरती में वीरेन्द्र बाबा, मुख्य यजमान ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, धर्मबीर उपाध्याय, जितेन्द्र उपाध्याय, शैलेश सिंह, आनन्द द्विवेदी, मैनेजर यादव, भोला सिंह, पीयूष यादव, धर्मपाल सोनी, पवन यादव, राणा सिंह, कौशल मिश्र, संतोष सोनी तथा अमर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। समस्त पूजन अर्चन पं. मिथिलेश द्विवेदी, राममूर्ति पाण्डेय, योगेन्द्र दुबे, पुरुशोतम मिश्र, अनिल उपाध्या, हरिहर जी, सुदामा दुबे, विश्वनाथ मिश्रा, मानस जी आदि नें करायी l

यह भी पढ़े - रंगरेलियां मनाते पकड़े गए आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायक अध्यापक

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software