सोहर गीत पर नृत्य में GGIC Ballia की छात्राओं ने मारी बाजी

बलिया : राज्य शिक्षा संस्थान उ.प्र. प्रयागराज की ओर से आयोजित एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना अंतर्गत पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं से संबंधित लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि यह लोक नृत्य प्रतियोगिता केवल राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें जी.जी. आई.आई.सी बलिया की छात्राओं ने सोहर गीत पर नृत्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े - Ayodhya Deepotsav: अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में 'दीप' जला रही योगी सरकार, इस गांव के 40 कुम्हार परिवार बना रहे दीपोत्सव के लिए दीए

प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर बलिया की छात्राओं ने पर्यावरण गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जी.आई.सी.बलिया के छात्रों ने पर्यावरण बचाने के लिए स्थानीय धोबी गीत लाचारी एवं कजरी पर लोक नृत्य करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

तीनों विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कहा कि छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हर बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाए होती है, जिसको गुरु शिल्पी के रूप में तरास कर आगे बढ़ाते है। वे बच्चे जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। निर्णायक समिति में गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज बलिया की संगीत शिक्षिका गौरी वर्मा एवं साधना सोनकर तथा प्रमोद श्रीवास्तव थे।

कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जी.जी.आई.सी जयप्रकाश नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन सिंह, वेद प्रकाश पांडे, अक्षय कुमार श्रीवास्तव, प्रतिभा पांडे, रंजनी श्रीवास्तव, डॉ.शबनम, रश्मि राय, किरन चौहान, अनन्या पांडे आदि उपस्थित रही। संचालन डॉ. इफ़्तेख़ार खान व आभार प्रधानाचार्य श्रीमती अलका पांडे ने व्यक्त किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software