Flood In Ballia : बलिया में गंगा की लहरों ने लांघा लाल निशान

On

मझौवां, बलिया। गंगा नदी की मचलती लहरों ने मंगलवार की शाम लाल निशान पार कर दिया। नदी का तेवर देख दुबेछपरा, गोपालपुर व उदयीछपरा के लोग बाढ़ के खतरा से सहम गये है।

मझौवां, बलिया। गंगा नदी की मचलती लहरों ने मंगलवार की शाम लाल निशान पार कर दिया। नदी का तेवर देख दुबेछपरा, गोपालपुर व उदयीछपरा के लोग बाढ़ के खतरा से सहम गये है। वहीं, किसानों की परवल फसल जलमग्न हो गयी है। इससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दे कि गंगा नदी के जलस्तर में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी था, जो सोमवार को चेतावनी विन्दु पार कर दिया। वहीं, मंगलवार की शाम पांच बजे नदी की लहरें गायघाट गेज पर लाल निशान पार कर दी। यहां खतरा विन्दु 57.615 मीटर है, जबकि शाम पांच बजे 57.660 मीटर रिकार्ड किया गया है। नदी में दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी है

यह भी पढ़े - डेढ़ सौ अध्यापकों के खिलाफ बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई, इन हेडमास्टरों से भी जबाब-तलब

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts