बदायूं बीएसए के खिलाफ बलिया में धधकी आग, प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगा निलंबन

On

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यापक भवन में बुधवार को हुई, जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं द्वारा जनपद बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के विरुद्ध प्रतिशोध वश की गई निलम्बन की कार्रवाई को गलत और शिक्षकों का उत्पीड़न बताया गया।

वक्ताओं ने बीएसए बदायूं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा से भी अनर्गल प्रलाप किए जाने एवं निजी स्वार्थ से प्रेरित होकर किए गये जिलाध्यक्ष के निलम्बन को तत्काल वापस कराए जाने के साथ ही इस स्वेच्छाचारी बीएसए को निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग शासन-प्रशासन से की गई। ऐसा नहीं होने की स्थिति में जनपद के समस्त अध्यापक प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार अपना विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षामित्रों की हुंकार, कमेटी की रिपोर्ट लागू करें सरकार : पंकज 

बैठक में जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार, वीरेन्द्र प्रताप यादव, उदय नारायण राम, सुनील सिंह, अनिल पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, टुनटुन प्रसाद, ज्ञानेन्द्र पसाद गुप्त, सैफुद्दीन अंसारी, अशोक यादव, तुषार कान्त राय, राधेश्याम सिंह, नीरज सिंह, चन्द्रावती तिवारी, संगीता वर्मा, अजय सिंह, सन्तोष तिवारी, विद्या सागर दुबे, सुशील चौबे तथा अजय मिश्र वरिष्ठ उपाघ्यक्ष सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री एवं जिला कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं संचालन जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts