बलिया में महिला सिपाही ने पति समेत 4 पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

बलिया: एक महिला कांस्टेबल ने अपने पुलिसकर्मी पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

बलिया: एक महिला कांस्टेबल ने अपने पुलिसकर्मी पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद महिला थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

दरअसल, सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी श्रुति उपाध्याय ने महिला थाने में शिकायत दी है. बताया कि उसकी शादी फरवरी 2022 में भरतपुरा निवासी अंकित दुबे के साथ हुई थी। श्रुति इस समय जौनपुर के शाहगंज थाने में तैनात हैं और सिपाही पति अंकित की पोस्टिंग जौनपुर के ही जफराबाद थाने में है। दोनों लाइन बाजार में किराये पर एक साथ रहते थे. इस दौरान चार माह पहले एक बेटा पैदा हुआ.

यह भी पढ़े - बलिया में सरेराह मनबढ़ई : गर्भवती महिला का छीना मंगलसूत्र और चेन, पति को पीटा

आरोप है कि पति का फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से शादी से पहले से संबंध था. उसके कहने पर ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। श्रुति का कहना है कि 14 अप्रैल को वह बच्चे को लेकर मायके चली गई। लेकिन 8 जुलाई को उसे भरतपुरा लाया गया और बलिया ले जाकर सारे आभूषण बेच दिये. फिर मारपीट कर बेटे के साथ जीप में बैठाकर कुरेजी चट्टी पर छोड़ दिया।

इतना ही नहीं 10 जुलाई को पति भी मायके पहुंच गया और वहां भी उसे मारपीट कर घायल कर दिया और फिर मोबाइल छीनकर भाग गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पति और उससे जुड़ी लड़की उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अंकित, सास सविता, ससुर अनंत दुबे और देवर शुभम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software