रातसर नगर पंचायत के ईओ को किसानों ने दिया ज्ञापन : कहा- नालियां व गलियां दुरुस्त कराएं, नगर पंचायत के शौचालय में है गंदगी

जिसमें शौचालय, नालियों की मरम्मत, गलियों में पक्की सड़क एवं चक रोड अतिक्रमण मुक्त नगर में स्वच्छता के प्रति दवाओं का छिड़काव करवाना आदि शामिल है।

Ballia: बलिया के रतासर नगर पंचायत में समस्याओं एवं अनियमितताओं के विरोध में किसान फोर्स के संस्थापक के नेतृत्व में लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लोग रतसर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता के विरोध में एक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।

जिसमें शौचालय, नालियों की मरम्मत, गलियों में पक्की सड़क एवं चक रोड अतिक्रमण मुक्त नगर में स्वच्छता के प्रति दवाओं का छिड़काव करवाना आदि शामिल है। ज्ञापन देने नगर पंचायत पहुंचे लोगों को अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जाएगा। अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के शौचालय में गंदगी व्याप्त है। नालियों की मरम्मत आवश्यक है। गलियों में पक्की सड़कों की आवश्यकता है, दवाओं का छिड़काव जरूरी है।

यह भी पढ़े - Ballia News : शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो वायरल

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान किसान फोर्स के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, बीरबल, गोरख यादव, दयाराम, श्याम बिहारी, लालू यादव, उमाशंकर सिंह, संजय सिंह आदि किसान फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software