बलिया में बैनामा के बाद भी किसानों को नहीं मिला भुगतान: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को लेकर सांसद और डीएम ने की बैठक

Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के किसानों के मुआवजे के भुगतान को लेकर सोमवार को बलिया कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद और जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई.

Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के किसानों के मुआवजे के भुगतान को लेकर सोमवार को बलिया कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद और जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में उन किसानों की समस्याएं उठाई गईं जिनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।

किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का बैनामा कर दिया है लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ है। हमारा भुगतान शीघ्र किया जाए, ताकि हम अपनी आजीविका का मार्ग प्रशस्त कर सकें। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस ने वारंटी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, ये हैं पूरा मामला

प्रोजेक्ट को गंभीरता से लें : सांसद

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि ग्रीन फील्ड परियोजना पूरे प्रदेश में एकमात्र परियोजना है जो बलिया में शुरू होने जा रही है. इसे गंभीरता से लिया जाए और इससे संबंधित किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। नवागत पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के अलावा सीआरओ अनिल अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्रा, इंद्रभान तिवारी, तहसीलदार निखिल शुक्ला लेखपाल व किसान मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software