DH बलिया में नेत्रदान पखवाड़े का शुभारम्भ, ये है Eye Donation की प्रक्रिया

On

Ballia News : मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में शुक्रवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. देवेन्द्र सिंह ने नेत्रदान पखवाड़े का शुभारम्भ नेत्रदान के लिए आम जनमानस को जागृत किया। कहा कि नेत्रदान वह अनमोल दान है, जो किसी को अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाता है।

जिला दृष्टिहीनता अधिकारी डॉ. योगेन्द्र दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने स्वेच्छा से अपना नेत्रदान कर सकता है।इसके लिए जनपद के नेत्र विभाग में एक फार्म भरकर रजिस्टर्ड करना पड़ता है। मृत्यु के पश्चात 6 से 8 घंटे के अन्दर नेत्र सर्जन की टीम द्वारा रजिस्टर्ड व्यक्ति के नेत्र को निकाल कर नेत्र बैंक में रखा जाता है। पहले से रजिस्टर्ड आंखों के मरीज को कार्निया ट्रांसप्लांट प्रत्यारोपित किया जाता है।

यह भी पढ़े - जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान

नोडल अंधता निवारण डॉ योगेन्द्र दास ने बताया कि 38वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो 8 सितंबर तक चलाया जाएगा कार्यक्रम के तहत जनपद में नेत्र की बीमारियों के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सीय सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ बीपी सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पाण्डेय, रणधीर सिंह, गोपाल सिंह, श्री शेखर, राजेश, शैलेश, रेड क्रॉस के उप सभापति विजय कुमार शर्मा, शैलेन्द्र पाण्डेय, उषा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts