District Hospital Ballia में रक्तदान शिविर, जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को जिला अस्पताल, बलिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित बृहद रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने पौधा देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोगों का आभार जताया और कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य काम कोई हो ही नहीं सकता।अगर किसी व्यक्ति के रक्तदान से किसी व्यक्ति की जिंदगी बच जाती है तो उसके पूरे परिवार को खुशी होती है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। आज जितने भी लोगों ने रक्तदान किया है उनको इस पुनीत कार्य के लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने यह आशा जताई कि जिला अस्पताल में उपलब्ध ब्लड बैंक से बहुत से जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकेगी। उन्होंने रक्तदान करने वाले कुछ लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े - शाहबाद: महिला द्वारा रुपये मांगने के दबाव में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तारीफ करते हुए कहा कि आगजनी, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा जैसी विषम परिस्थितियों में इस संस्था ने काम करके दिखाया है। आज इस संस्था के लोगों ने रक्तदान जैसे मानवतावादी शिविर का आयोजन किया। मैं इस संस्था से जुड़े लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो ऐसी मानवतावादी संस्था से जुड़कर लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, जिला अस्पताल अधीक्षक सुजीत कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ बलिया के संरक्षक अशोक कुमार सिंह, आजीवन सदस्य नंदनी सिंह, श्याम बाबू रौनियार, सोनू शर्मा गुरु, राहुल जी, अशोक जी, राकेश जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।संचालन अजीवन सदस्य अभिषेक राय ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software