- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- District Hospital Ballia में रक्तदान शिविर, जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग
District Hospital Ballia में रक्तदान शिविर, जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को जिला अस्पताल, बलिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित बृहद रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने पौधा देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तारीफ करते हुए कहा कि आगजनी, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा जैसी विषम परिस्थितियों में इस संस्था ने काम करके दिखाया है। आज इस संस्था के लोगों ने रक्तदान जैसे मानवतावादी शिविर का आयोजन किया। मैं इस संस्था से जुड़े लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो ऐसी मानवतावादी संस्था से जुड़कर लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, जिला अस्पताल अधीक्षक सुजीत कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ बलिया के संरक्षक अशोक कुमार सिंह, आजीवन सदस्य नंदनी सिंह, श्याम बाबू रौनियार, सोनू शर्मा गुरु, राहुल जी, अशोक जी, राकेश जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।संचालन अजीवन सदस्य अभिषेक राय ने किया।