बलिया : बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान से शिक्षामित्र निराश, बैठक कर किया निन्दा

On

Ballia News : समान कार्य समान वेतन तथा मानेदय वृद्धि को लेकर विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान से आहत शिक्षामित्रों ने रविवार को निन्दा प्रस्ताव पारित किया। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री के नकारात्मक बयान से शिक्षामित्र हताश हो गये। प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों को काफी उम्मीद थी, जो टूट सी गयी है। 

जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय ने कहा कि शिक्षामित्रों को प्रदेश की भाजपा सरकार उस समय परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था सौंपी थी, जब शिक्षक बहुत कम थे। दो दशक से अधिक समय से शिक्षामित्र बुनियादी शिक्षा को मजबूती देने का काम कर रहे है। बावजूद इसके शिक्षामित्रों के प्रति शिक्षा मंत्री का बयान उनके हौसले को तोड़ने वाला है। जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अल्प मानदेय के बाद भी शिक्षामित्र स्कूलों में बच्चों का भविष्य पूरी ईमानदारी से संवार रहे है। शिक्षक के समान कार्य कर रहे है, फिर भी उनके प्रति शिक्षा मंत्री की नकारात्मक सोच निन्दनीय है। 

यह भी पढ़े - सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए लोगों का लगा रहा तांता

सरकार को सोचना चाहिए था कि मात्र 10 हजार रुपये के मानदेय पर शिक्षामित्र अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे होंगे। नौबत यह है कि बच्चों की पढ़ाई हो या माता-पिता की दवा या फिर बच्चियों की शादी, हर एक शिक्षामित्र परेशान है। ब्लॉक अध्यक्ष दरबारी आनंद पांडे ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री को यही पता नहीं है कि शिक्षामित्र का कार्य क्या है तो कहना ही क्या? बैठक में जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद ने कहा कि विधान सभा में बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा शिक्षामित्रों के प्रति दिया गया बयान हतोत्साहित करने वाला है। पहले से ही मजबूर जिन्दगी जी रहे शिक्षामित्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गये है।

बैठक में राकेश कुमार पांडे जिला कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष चौहान, डिंपल सिंह जिला मंत्री, रिंकू सिंह, माधुरी यादव, रंजू यादव, धर्मनाथ सिंह, शिव कुमार सिंह, इंद्रकेश चौहान, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार प्रसाद ब्लॉक मंत्री, तेज नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, विनय कुमार ब्लॉक महामंत्री, अखिलेश कुमार वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता संजीव कुशवाहा और संचालन निर्भय नारायण राय ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts