- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- DH बालिया में IRCS का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर : 10 में एक रक्तवीर ऐसा भी
DH बालिया में IRCS का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर : 10 में एक रक्तवीर ऐसा भी
बलिया। आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा के तहत डीएम/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी (IRCS) बलिया के निर्देशन में सीएमओ डॉ जयंत कुमार एवं सीएमएस डॉ एसके यादव ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में IRCS द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्धाटन संयुक्त रुप से किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदान से कितनों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। IRCS की सराहना करते हुए सीएमओ ने कहा कि सोसायटी का कार्य उत्कृष्ट है। बात रक्तदान की हो या अन्य सामाजिक कार्यों की, IRCS जरूरतमंदों के सहयोग में खड़ी मिलती है।
IRCS बलिया के उप सभापति विजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेम कुमार यादव, समीर खान, शशिकांत ओझा, विजय कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि महा दानियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ दीपक गुप्ता चर्म रोग विशेषज्ञ, कोषाध्यक्ष IRCS शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीनियर लैब टेक्नीशियन जीके दुबे, लैब असिस्टेंट संतोष शर्मा, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, लैब असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर श्यामजी सिंह कुसुम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।