- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में नदी किनारे मिली युवक की लाश, सामने आई ये सच्चाई!
बलिया में नदी किनारे मिली युवक की लाश, सामने आई ये सच्चाई!
बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास नदी में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुल्तानपुर राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू किया, जिसमें सफलता मिली। शव की पहचान मेराज अंसारी (21) पुत्र सलाउद्दीन (निवासी बेलवा, पोस्ट तेलिया कला थाना मईल जिला देवरिया) के रूप में हुई।
ये है पूरा मामला
तेलियां कला निवासी मेराज (21) पुत्र सलाउद्दीन ने शुक्रवार की दोपहर में देवरिया जिले के कपरवार स्थित उग्रसेन पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। कूदने से पहले मेराज ने अपने चचेरे भाई शमशुद्दीन को फोन पर घर नहीं लौटने की बात कही थी. उसने कहा कि बहुत देर हो गयी है, अब वह घर नहीं आयेगा. जब तक परिवार के लोग कुछ करते उसके नदी में कूदने की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस, परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मेराज का कहीं पता नहीं चल सका। बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में मेराज का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मेराज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।