बलिया में दिनभर हादसे! नाव पलटने के बाद जीप की स्कॉर्पियो से टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई।

Ballia: बलिया में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा। जहां शहर से सटे गंगा नदी के मालदेपुर घाट पर नाव डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं अब गडवार थाना क्षेत्र में जीप और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.

Ballia: बलिया में सोमवार को कई हादसे हुए। गंगा के समीप मालदेपुर घाट पर एक नाव के डूबने से तीन लोगों की मौत के बाद गडवार थाना क्षेत्र में जीप और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. रिपोर्ट के मुताबिक मझौवा गांव के खिचड़ी चौहान के पोते शिवम का मुंडन होगा. इस कार्यक्रम में पूरा परिवार व रिश्तेदार वाहन से बलिया गंगा घाट जा रहे थे. सलेमपुर पुलिस के पास बलिया से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जा रही जीप से टक्कर हो गई।

हादसे में मझौवा निवासी रमाशंकर चौहान (45) और उनके पिता खिचड़ी चौहान (65) की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह घायलों में धर्मेंद्र चौहान (उम्र 25), बिंदु देवी (उम्र 40), मुन्नू ठाकुर (उम्र 45), अभिषेक (उम्र 25), राम सिंह (उम्र 50), लहसिया देवी (उम्र 55), गुजराती देवी (उम्र 53) शामिल हैं। ), अनवर (उम्र 50), विष्णु देव (उम्र 55), और बीनू देवी (उम्र 35)।

यह भी पढ़े - Ballia Crime News : बलिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर

प्रभारी निरीक्षक गडवार करके सिंह ने सभी घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पड़ोस के अस्पताल में जाने की सलाह दी। हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं और बिलख रहे हैं। मालदेपुर घाट पर नाव डूबने से इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software