बलिया में भूमि के विवाद में दो पक्षों में टकराव, वृद्धा महिला की मौत, मौके पर पुलिस

On

बलिया: जिले के भीमपुरा के रिहायशी मकान के पास सहन व रास्ते के आपसी विवाद में 70 वर्षीय महिला की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के मौजा टड़वा गांव निवासी दिनेश राजभर का अपने पट्टीदार सोनबरसी देवी और मधुरचंद से सहन व रास्ते को लेकर दो सालो से विवाद चल रहा था. रविवार को सोनबरसी देवी अपने मकान के सामने दीवालर जोड़ रही थीं. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंके जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया. मंगलवार की सुबह दिनेश राजभर के घर के लोग मधुरचंद के रास्ते में नया दरवाजा खोल रहे थे.

यह भी पढ़े - UP के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, Budget से खर्च किये जाएंगे 19,848 करोड़ रुपये-अब मिलेगी ये Facility

इसको लेकर मधुरचंद राजभर की पत्नी ने रोकने का प्रयास किया. दिनेश राजभर की पत्नी जोनिहा देवी (70) मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रोकने का प्रयास किया. इसमें वह गिर गईं. परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जोन्हिया देवी के पुत्र मंटू राजभर ने आरोप लगाया कि मधुरचंद आदि लोगों ने मेरी मां की मारपीट कर हत्या की है. उधर मधुरचंद के परिवार वालों का आरोप है कि वृद्धा पहले से बीमार थी. उसे कोई मारा नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही रसड़ा सीओ फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक शत्रुघन कुमार मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का जायजा लिया और सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts