- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में भूमि के विवाद में दो पक्षों में टकराव, वृद्धा महिला की मौत, मौके पर पुलिस
बलिया में भूमि के विवाद में दो पक्षों में टकराव, वृद्धा महिला की मौत, मौके पर पुलिस
बलिया: जिले के भीमपुरा के रिहायशी मकान के पास सहन व रास्ते के आपसी विवाद में 70 वर्षीय महिला की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
इसको लेकर मधुरचंद राजभर की पत्नी ने रोकने का प्रयास किया. दिनेश राजभर की पत्नी जोनिहा देवी (70) मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रोकने का प्रयास किया. इसमें वह गिर गईं. परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जोन्हिया देवी के पुत्र मंटू राजभर ने आरोप लगाया कि मधुरचंद आदि लोगों ने मेरी मां की मारपीट कर हत्या की है. उधर मधुरचंद के परिवार वालों का आरोप है कि वृद्धा पहले से बीमार थी. उसे कोई मारा नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही रसड़ा सीओ फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक शत्रुघन कुमार मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का जायजा लिया और सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.