मछलियों की मौत का मामला : बलिया डीएम पहुंचे छितेश्वरनाथ धाम, मत्स्य विभाग को दिए ये निर्देश

On

बलिया : जिले के ग्राम छिटौनी (सहतवाड़) स्थित ऐतिहासिक श्री चितेश्वरनाथ धाम परिसर के पोखरा में मछलियों के मरने की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मत्स्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बलिया : जिले के ग्राम छिटौनी (सहतवार) स्थित ऐतिहासिक श्री चितेश्वरनाथ धाम परिसर के पोखरा में मछलियों के मरने की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मत्स्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को न सिर्फ पानी की जांच कराने बल्कि तालाब का नियमित दौरा करने का निर्देश दिया है.

उत्तर भारत में जहां आम जनजीवन भीषण गर्मी से बेहाल है, वहीं दूसरी ओर श्री चितेश्वरनाथ धाम परिसर के तालाब में दो दिन के अंदर ही चाइनीज गोल्डन एंड ग्रीन ग्राउज कटर नाम की हजारों मछलियां मर गईं. . इसकी सूचना मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार शुक्रवार को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के चितौनी गांव स्थित श्री चितेश्वरनाथ धाम पहुंचे. डीएम ने पोखरा का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि दौरा किया है। मछलियां कैसे मरी, इसकी जांच की जाएगी। मछली दोबारा कैसे आएगी, इसकी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े - गरीबी और बदनसीबी से जूझ रहे परिवार के बीच 'राहत' लेकर पहुंचा बलिया का मदद संस्थान

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts