बलिया में 6 से 26 जुलाई तक लगेगा कैंप, देखें ब्लॉकवार तारीख

On

Ballia News: मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि जिले में 01 से 31 जुलाई तक संचार अभियान तथा 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है.

Ballia News: मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि जिले में 01 से 31 जुलाई तक संचार अभियान तथा 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है. इसमें ऐसे दिव्यांगजनों की पहचान की जायेगी, जो संचारी रोगों के कारण दिव्यांग हो गये हैं, साथ ही अन्य दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। उनकी आवश्यकता. इस हेतु जिले के 17 विकास खण्डों में वृहद शिविर का आयोजन किया गया है।

सीडीओ ने बताया कि इसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, वॉकर, ब्लाइंड स्टिक, कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। उनकी आवश्यकता के अनुसार. शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत दिव्यांग जोड़े को लाभ पहुंचाने के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। सर्जरी योजना के तहत उन दिव्यांग बच्चों को सर्जरी के लिए चिह्नित किया जाएगा, जिनके पैर पोलियो के कारण टेढ़े हो गए हैं।

यह भी पढ़े - बलिया बीएसए ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ छेड़ा अभियान, 6 विद्यालयों पर लगा ताला ; बढ़ी औरों की बेचैनी

इसके साथ ही ऐसे दिव्यांग बच्चे, जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष तक है और वे बोल या सुन नहीं सकते हैं, उन्हें कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए चिन्हित किया जाएगा. जेई/एईएस संचारी रोग, संचारी रोग से पीड़ित दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। दिव्यांग पेंशन/कुष्ठ पेंशन इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगजन, जो दिव्यांग पेंशन योजना से वंचित हैं, उन्हें पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु चिन्हित किया जायेगा।

ब्लॉक मुरली छपरा में 06 जुलाई, बैरिया में 07 जुलाई, रेवती में 10 जुलाई, बांसडीह में 11 जुलाई, बेरुआरबारी में 12 जुलाई, मनियर में 13 जुलाई, नावानगर में 14 जुलाई, पंदह में 15 जुलाई, सीयर में 17 जुलाई, 18 जुलाई नगरा में 19 जुलाई को रसड़ा, 20 जुलाई को चिलकहर, 21 जुलाई को सोहाव, 22 जुलाई को गड़वार, 24 जुलाई को बेलहरी, 25 जुलाई को दुबहड़ और 26 जुलाई को हनुमानगंज में सुबह 10.30 बजे से शाम 04.00 बजे तक शिविर आयोजित किये गये हैं.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts