बलिया के 17 विकास खण्डों में 21 से 24 फरवरी तक दिव्यांगों के लिए लगेगा शिविर

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (यथा कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, बैसाखी, कान की मशीन व्हील चेयर, स्मार्ट केन आदि) योजना के अंतर्गत 17 विकास खण्डों में 21 से 24 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है।

विकासखंड मुरली छपरा, बैरिया, रसड़ा व नगरा में 21 फरवरी, विकास खण्ड सीयर, चिलकहर, नवानगर व पन्दह में 22 फरवरी, विकास खंड रेवती, बांसडीह, मनियर व बेरूआरबारी में 23 फरवरी, विकासखंड सोहाव, गड़वार, बेलहरी, दुबहड़ व हनुमानगंज में 24 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, शल्य चिकित्सा योजना और दिव्यांग पेंशन/कुष्ठवस्था पेंशन योजना में लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़े - Lucknow News : अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में लखनऊ की मीशा रतन को प्रथम स्थान 

साथ ही आवेदन की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो (मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), यूडीआईडी कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080 तथा नगरी क्षेत्र हेतु 56460 से अधिक न हो, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा निर्गत ग्राम सभा का प्रस्ताव (दिव्यांग पेंशन हेतु) एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो ग्राफ लाना अनिवार्य होगा। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software