अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा- घोसी उपचुनाव के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Ballia News: 2024 में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा घोसी उपचुनाव का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यह बात जरूर सच है कि हारने वाली पार्टी को अपनी हार के कारणों पर मंथन जरूर करना चाहिए। घोसी उपचुनाव में सपा की जीत और बीजेपी की हार पर बसपा विधान सभा नेता और बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं थी. लेकिन दो बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं. उनमें से एक को तो जीतना ही था.

ऐसे में उपचुनाव के नतीजे का 2024 के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सिर्फ क्षेत्रीय चुनाव है. जबकि लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है. बीएसपी ने फैसला किया है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार और एसपी की जीत पर बलिया के रसड़ा अंतर्गत अनवर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: दलित युवती को अगवा कर दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद, 50 हजार रुपये का अर्थदंड

इस दौरान बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जो पार्टी हारी है उसके नेताओं को हार के कारणों पर मंथन करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव के नतीजों से बसपा अपना फैसला नहीं बदलने वाली है. इसलिए बसपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software