- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सड़क जाम कर प्रदर्शन मामले में बलिया पुलिस का बड़ा एक्शन, 69 लोगों को के खिलाफ मुकदमा
सड़क जाम कर प्रदर्शन मामले में बलिया पुलिस का बड़ा एक्शन, 69 लोगों को के खिलाफ मुकदमा
बांसडीह, बलिया : बांसडीह मनियर मार्ग पर नारायणपुर स्थित देशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने 19 नामजद व 50 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ वरिष्ठ उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186, 332, 336, 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर चट्टी से सेमरी जाने वाली मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान के समीप गुरुवार की देर शाम एक युवक का शव मिला था। इससे नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देशी शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मनियर-बांसडीह मुख्य मार्ग को नारायनपुर चट्टी पर जाम कर प्रदर्शन किया था।
इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आकाश चौहान पुत्र स्वर्गीय मुन्ना चौहान, रीमा चौहान पुत्री स्व. मुन्ना चौहान, उपेंद्र राजभर पुत्र गोरख राजभर, मनोज राजभर पुत्र जय राजभर, विशाल गोंड पुत्र मुनीब गोंड, कापुल राजभर पुत्र रामलाल राजभर, शारदा राजभर पत्नी रामराज राजभर, संजय राजभर पुत्र अलगू राजभर, अजय राजभर पुत्र रमाकांत राजभर, वीरू राजभर पुत्र राजाराम राजभर, नितेश सिंह पुत्र प्रभु सिंह, भोला सिंह पुत्र अशोक सिंह, अजीत सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह, महेश सिंह पुत्र रामाधार सिंह, रमाकांत राजभर पुत्र सरल राजभर, प्रकाश राजभर पुत्र रामदयाल राजभर, राहुल राजभर पुत्र देवेंद्र राजभर, कस्तूरनी देवी पत्नी रामायण राजभर, अनूप सिंह पुत्र अज्ञात (निवासीगण : नारायणपुर, थाना बांसडीह) व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जामकर आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच चल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।