बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता : बलिया चैम्पियन बना पंदह, सोहांव और नगरा उप विजेता

On

Ballia News  : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन पंदह ब्लाक बना, जबकि संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर सोहांव और नगरा ब्लाक रहा। समापन समारोह में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। गुरुवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद नीरज शेखर का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया।

प्राथमिक बालिका वर्ग में कबड्डी में सोहांव व रेवती संयुक्त विजेता रहीं। वहीं खो-खो में पंदह विजेता व नगरा उपविजेता हुई, योगासन में चिलकहर विजेता हुई। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में मुरली छपरा विजेता व सोहांव उपविजेता हुई। वहीं खो-खो में पंदह विजेता व नगर क्षेत्र उपविजेता हुई। पीटी एवं व्यायाम प्रदर्शन में बेलहरी की टीम विजेता हुई। मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे।

यह भी पढ़े - जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान

निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, सपना चौधरी, अनामिका सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, अनूप राय चन्दन, भवानंद शर्मा व अरुणेंद्र सिंह आदि ने निभाई । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, लाल जी, पवन कुमार सिंह, माधवेंद्र पांडे, रत्न शंकर पांडे, हिमांशु मिश्र, राजेश पांडे, अजय मिश्र, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से पवन कुमार राय, घनश्याम चौबे, अम्बरीष तिवारी, संजय पांडे व अवनीश राय, उपेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, मनीष दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अरविंद कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts