- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बारिश की मार से बलियावासी बेहाल, मानसून सीजन की तैयारी जगजाहिर।
Ballia News: बारिश की मार से बलियावासी बेहाल, मानसून सीजन की तैयारी जगजाहिर।
Ballia News: बलिया में पहली ही बारिश में सरकार की पोल खुल गई है. 15 जून तक नालों की सफाई होनी थी.
Ballia News: बलिया में पहली ही बारिश में सरकार की पोल खुल गई है. 15 जून तक नालों की सफाई होनी थी, लेकिन चल रहे निर्माण के कारण सड़क पर नाली सामग्री अटी पड़ी है। और जैसे ही बारिश शुरू होती है तो मलबा या तो सड़क पर फैल जाता है या फिर वापस नाले में चला जाता है. नतीजतन लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.
समाहरणालय परिसर, पुलिस लाइन, आयुर्वेद कॉलोनी, बनकटा और निरोहनगर कॉलोनी को छोड़कर कहीं-कहीं लोगों के घरों में घुटने तक पानी घुसने लगा। इसके अलावा एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, हरपुर मोहल्ला और मालगोदाम चौराहा के आसपास भी पानी जमा हो गया है। लोगों का दावा है कि प्रत्येक मानसून से पहले नालों की सफाई के उपाय किए जाने के बावजूद, बारिश होने पर उन्हें अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड संख्या 6 व 7 के बीच जलजमाव के कारण माता होते हुए उत्तर टोला को जोड़ने वाली सड़क बंद है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी व नालियां सड़क पर ही जमा हो जाती है। मेंहदी माता मंदिर और वैद्यजी पांडे के घर पर भी पिछले चार दिनों से जलजमाव है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा ने एसडीएम राजेश गुप्ता को पत्र भेजकर जलजमाव से राहत दिलाने की गुहार लगाई है।