बलिया के लाल ने जीता गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया कराटे और किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिया हिस्सा!

On

बलिया: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में बलिया के ढेकवारी निवासी आयुष पांडे ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

बलिया: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में बलिया के ढेकवारी निवासी आयुष पांडे ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्हें चैंपियनशिप में पहला स्थान मिला है. ऑल इंडिया कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मणिपुर, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब राज्यों के 10 वर्ष और 25 किलोग्राम के बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में आयुष ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. आयुष की सफलता पर उसके गृह गांव ढेकवारी में खुशी की लहर है. आयुष ने एसबीटी पब्लिक स्कूल दिल्ली की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया था। आयुष के परिजनों में भी खुशी है. उनके पिता जीतेंद्र पांडे समेत परिवार के लोग अपने बेटे की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं.

यह भी पढ़े - डेढ़ सौ अध्यापकों के खिलाफ बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई, इन हेडमास्टरों से भी जबाब-तलब

आशीष के ऑल इंडिया कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रबोध कुमार पांडे, सोनू पांडे, रामनक्षत्र पांडे, राम अधीन पांडे, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, पूर्व प्रधान रामबिलास राजभर ने आयुष को बधाई दी है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts