बलिया का आईटीआई कॉलेज बनेगा हाईटेक

Ballia News: आजमगढ़ मंडल में 7 आईटीआई यानी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाईटेक होंगे।

Ballia News: आजमगढ़ मंडल में 7 आईटीआई यानी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाईटेक होंगे। इसमें बलिया में तीन, आज़मगढ़ और मऊ में दो-दो आईटीआई शामिल हैं। इस पर 27 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन संस्थानों में प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

इसकी जिम्मेदारी सीएंडडीएस को सौंपी गई है। सभी संस्थानों में हाईटेक लैब का निर्माण किया जाना है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। समय-समय पर उपकरण भी दिए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक जानकारी दी जायेगी. डेटा टेक्नोलॉजी की मदद से हाईटेक लैब विकसित की जाएंगी।

यह भी पढ़े - बलिया में बंदर के हमले से पुजारी की मौत

सभी आईटीआई के भवन काफी पुराने होने के कारण जर्जर हो चुके हैं। वर्कशॉप भी जर्जर हालत में है। पुरानी मशीनों से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में इन्हें सुधारने का काम शुरू हो गया है. नौ माह के अंदर काम पूरा करना है.

आजमगढ़ के दोनों आईटीआई में निर्माण कार्य चल रहा है। बलिया के रसड़ा में पेड़ न कटने से काम रुका हुआ है. वन विभाग को पत्राचार किया गया है। इसके साथ ही मऊ जिले के मुहम्मदाबाद में भी कुछ जमीन कम पड़ रही है। शहादतपुरा मऊ और सीयर बलिया के लिए लेआउट तैयार किया जा रहा है।

बलिया के रसड़ा आईटीआई के लिए 354.65 लाख रुपये और सीयर आईटीआई के लिए 453.79 लाख रुपये का बजट तय किया गया है. सीडीडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक का कहना है कि विभाग को सभी संस्थानों के निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये मिले हैं। नौ माह में निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर करना है। समय पर बजट मिला तो निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software