बलिया का एक और सरकारी स्कूल बना स्मार्ट: राज्य मंत्री और बीएसए ने उद्घाटन कर कही बड़ी बात

On

बलिया: प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह एवं पूर्व ब्लाक नगरा के शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र भदोही) ने किया। इस दौरान सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण कक्षा 5 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा अतिथियों द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडे के अथक प्रयास से उनका विद्यालय स्मार्ट स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया।

शिक्षा क्षेत्र नगरा का प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी प्राकृतिक वातावरण एवं कक्षा कक्ष के सौन्दर्यीकरण के लिए पहले से ही प्रसिद्ध रहा है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को लगातार ऐसे प्रयास करते रहना होगा, जिससे लक्ष्य हासिल करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आह्वान किया कि आप सभी को राज्य परियोजना कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये सुझावों एवं निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

यह भी पढ़े - बलिया : ARTO ऑफिस पर CDO का छापा, मची भगदड़ ; 4 कर्मचारी समेत 6 पुलिस के हवाले

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आईसीटी के माध्यम से बच्चों के सीखने की गति को और तेज किया जा सकता है. कहा कि आज के परिवेश में सीखने के तरीकों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्मार्ट क्लास की भूमिका अहम हो जाती है. राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सदैव आप सभी पर अपना भरोसा जताया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में आप जो भी कदम उठाएंगे, हम हर स्तर पर आपका साथ देने को तैयार हैं।

img-20230829-wa00601

भदोही से पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह की गरिमामय उपस्थिति ने भी विद्यालय एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रति उनके लगाव को दर्शाया। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में शिक्षकों का विद्यालय देर से पहुंचना किसी भी तरह से अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मंत्री एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया कि हमारे शिक्षक समाज के सबसे जरूरतमंद बच्चों को अवश्य शिक्षित करते हैं। उनका प्रयास है कि हर हाल में बच्चे मुख्य धारा से जुड़ते रहें। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रमोद चंद तिवारी, राम रतन सिंह यादव, सुखदेव पांडे, दयाशंकर राम, राधे श्याम पांडे, कमलेश सिंह, हरे राम सिंह, मनोज सिंह, अजीजू रहमान, अनिल सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुखदेव पांडे, नारायण ज़ी कार्यक्रम यादव, सुरेंद्र नाथ सिंह, सतीश सिंह, लल्लन जी गुप्ता, महिला जिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रंजना पांडे एवं मंत्री श्रीमती किरण भारती, श्रीमती मीरा सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह तेगा, उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आज़मगढ़ के मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, हरींद्र यादव, राजीव शुक्ला, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, रेनू सिंह, सुधा पांडे, कंचनबाला पांडे, प्रधान प्रतिनिधि उदयभान यादव, कृष्ण कुमार सिंह, राम प्रसाद शर्मा, सचिन यादव, संजय यादव, दयाशंकर राम, बच्चालाल, संजीव सिंह दारा, रणवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शिव कुमार राम, राहुल तिवारी, सुनील राय, अजीत कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक पांडे, निर्मल वर्मा, गिरजेश उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, किरन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव