बलिया : दुकान से घर के लिए निकला युवक बेहोशी की हालत में मिला, हालत गंभीर

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित बख्शीखाना के पास रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित बख्शीखाना के पास रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी.

बड़ी बाजार निवासी विजय साहू (20) पुत्र शिवजी तेली शनिवार को अपनी दुकान बंद कर रोज की तरह अपने घर के लिए निकला था, लेकिन रविवार की सुबह तीन बजे के करीब वह बड़ी बाजार स्थित बख्शी खाना के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला. वार्ड में मिले कुछ लोगों ने युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर परिजन युवक को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ने दो उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर, बदल गये एक चौकी इंचार्ज

वहीं, इस घटना के बाद कुछ लोगों ने बताया कि हो सकता है युवक के साथ मारपीट की घटना हुई हो। हालांकि युवक अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। युवक बेहोशी की हालत में है। इस मामले में परिजनों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software