बलिया : कर्बला, पोखरा और मदरसा की जमीन को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आए।

On

बलिया: ग्राम प्रधान अधिकारियों ने भूमि क्रमांक 263 व 105 को खाली करने की मांग करते हुए पत्र दिया है।

बलिया न्यूज़: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सेमरी गांव में पोखरा, कर्बला और मदरसे की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर दो समुदाय आमने सामने हैं। वहीं जुल्फिकार अली खान ने ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि मदरसा, कर्बला और पोखरा की जमीन पहले से ही 16 डिसमिल जमीन वक्फ बोर्ड में दर्ज है. यहां ग्राम प्रधान ने जबरन हाट बाजार बना लिया है और पोखरा के पास सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस गांव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

वहीं ग्राम प्रधान द्वारका प्रसाद यादव ने बताया कि उनके द्वारा जो बताया जा रहा है वह कर्बला की जमीन है. यह पूरी तरह से बंजर जमीन है और उन लोगों ने इस पर कब्जा कर लिया है। जिस पर शासन के आदेशानुसार हाट बाजार बना दिया गया है। इन लोगों ने बंजर जमीन पर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कराकर बोरिंग करा दी है। पूरी जमीन उन्हीं के कब्जे में है। ग्राम प्रधान अधिकारियों ने भूमि क्रमांक 263 व 105 को खाली करने की मांग करते हुए पत्र दिया है।

यह भी पढ़े - बलिया का रोहित पांडेय हत्याकांड : सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts