- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलियाः महिला जिसे अपना पति समझकर घर ले गई वो कोई और निकाला
बलियाः महिला जिसे अपना पति समझकर घर ले गई वो कोई और निकाला
Ballia News: बलिया जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला अस्पताल गेट के बाहर बैठे एक व्यक्ति को पति समझकर घर ले गई, लेकिन घर जाने पर वो व्यक्ति अलग निकला।
Ballia News: बलिया जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला अस्पताल गेट के बाहर बैठे एक व्यक्ति को पति समझकर घर ले गई, लेकिन घर जाने पर वो व्यक्ति अलग निकला।
जानकी देवी शुक्रवार को जिला अस्पताल गई थी। इस दौरान वहां बाहर बैठे एक व्यक्ति को महिला ने अपना पति समझ लिया और अपने घर ले गई। नहलाने और कपड़ा पहनाने के बाद परिजनों ने मोतीचंद वर्मा न होने की बात की। परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं नगरा थाना के मालीपुर सिसौरा गांव निवासी राहुल राम हूं। उसके बताए पते पर परिजनों ने सूचना दी। शनिवार की शाम को राहुल के परिजन उसे आकर लेते गए।
महिला के मुताबिक दस वर्ष पहले से उसके पति मोतीचंद वर्मा लापता हैं, जिनकी कई वर्षों से तलाश में भटक रही हूं। जब उसे अस्पताल के बाहर एक शख्स दिखा तो महिला उस व्यक्ति को पति समझ घर लेकर चली गई। घर पहुंचने पर पूरी कहानी ही बदल गई।