- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : श्रीनाथ सरोवर के पास ससुराल आए युवक का शव मिला, मचा हड़कंप
बलिया : श्रीनाथ सरोवर के पास ससुराल आए युवक का शव मिला, मचा हड़कंप
बलिया : जिले के रसड़ा श्रीनाथ सरोवर तट पर मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
बलिया : जिले के रसड़ा श्रीनाथ सरोवर तट पर मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों के पैदल चलने की सूचना पर पुलिस ने शव की शिनाख्त समवारा बिरंपुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र बेचूराम (35) के रूप में की. जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभिषेक अपनी ससुराल महावीर अखाड़ा मोहल्ला आया हुआ था। मृतक के छोटे भाई दीपू ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके बाद अभिषेक अपनी ससुराल महावीर अखाड़ा मोहल्ला चला गया। पत्नी वहीं थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब नौ बजे अभिषेक श्रीनाथ बाबा मठ के पास टहल रहे थे. इसी दौरान उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसमें उसके साथ मारपीट की गई। वहीं परिजनों के मुताबिक अभिषेक का हाथ टूटा हुआ है और शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं. कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।