बलिया : शिक्षक की सोच ने बदल दी स्कूल की तस्वीर, बच्चों की टी-शर्ट पर लिखा यह वाक्य बेसिक शिक्षा को कर रहा गौरवांवित

On

Ballia News : पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां में एक शिक्षक ने नवाचारों, सामुदायिक सहभागिता व आईसीटी के प्रयोगों से विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। बेहतर शैक्षिक गतिविधियों के चलते यह सरकारी विद्यालय कांवेंट स्कूलों को मात दे रहा है। शिक्षक की सोच के बदौलत यूनिफार्म के अलावा अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए लोवर और टी-शर्ट भी खरीदा है, जिस पर लिखा है 'हम है बच्चे सरकारी'।

शिक्षा क्षेत्र गड़वार में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां के प्रधानाध्यापक शंकर रावत बताते है कि मेरे विद्यालय में राज्य स्तर की खो-खो व राष्ट्रीय स्तर की योगासन खेल की टीम है। जब भी बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ या प्रयागराज ले जाता था, तब मेरे बच्चे प्राॅपर ड्रेस में नहीं दिखते थे। 

यह भी पढ़े - इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज

bui

फलस्वरूप हर माह होने वाली शिक्षक-अभिभावक मीटिंग के अन्तर्गत जुलाई माह में अभिभावक बन्धुओं के बीच यह बात रखा गया कि बच्चों के लिए एक सुन्दर सा अतिरिक्त ड्रेस की आवश्यकता है। अभिभावक बन्धुओं ने न सिर्फ इस प्रस्ताव को सहृदय स्वीकार किया, बल्कि सहयोग की सहमति दर्ज कराई। अन्ततः 13 अगस्त को अभिभावक बन्धुओं की उपस्थिति में बच्चों के बीच लोवर-टी-शर्ट वितरित कर दिया। 

प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के लिए पीटी ड्रेस, स्पोर्ट्स ट्रैक शूट, योगा काॅस्ट्यूम, सांस्कृतिक परिधान की भी व्यवस्था करानी है। हमारा प्रयास है कि हमारे बच्चों में किसी प्रकार की उपेक्षा की भावना न रहे। उनके मन में तुलनात्मक दृष्टि से कोई टिस भी न रहे। इसलिए बच्चों को वो सारी व्यवस्थायें मुहैया कराने का प्रयास जारी रहेगा, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts